क्या आप जानते हैं 'गणेशजी' को क्यों चढ़ाया जाता है 'दूर्वा'
गणेश चतुर्थी भगवान गणेश की उपासना के लिए बेहद खास मानी जाती है. इस साल गणेश चतुर्थी आज यानी 7 सितंबर को मनाई जा रही है.
भगवान गणेश की पूजा के दौरान उन्हें विशेष रूप से दूर्वा (एक प्रकार का घास) अर्पित किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि गणपति को दूर्वा क्यों चढ़ाया जाता है.
आइए, आज हम आपको बताते हैं कि किस वजह भगवान गणेश को दूर्वा (घास) अर्पित किया जाता है.
दूर्वा एक प्रकार का घास है, इसकी छोटी-छोटी गांठे भगवान गणेश की पूजा में उन्हें अर्पित की जाती हैं.
कहते हैं कि एक बार अनलासुर नामक असुर ने इंद्र को युद्ध में रहा दिया था. तब भगवान गणेश ने सभी देवताओं को बचाने के लिए उस राक्षस को निगल लिया.
जब भगवान गणेश ने अनलासुर को निगल लिया तो उनके पेट में जलन होने लगी. तब ऋषि कश्यप ने उन्हें खाने के लिए दूर्वा की गांठें बनाकर दे दीं.
कहा जाता है दूर्वा खाते ही भगवान गणेश के पेट की जलन खत्म हो गई. मान्यता है कि तभी से भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित किया जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने से हर प्रकार के विध्न (बाधाएं) दूर होते हैं. साथ ही घर में खुशहाली और समृद्धि आती है.