Garuda Purana: कैसे लोगों को भोगना पड़ता है नर्क? यहां जानिए
गरुड़ पुराण में जन्म, मृत्यु, स्वर्ग, नर्क और यमलोक इत्यादि का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है.
गरुड़ पुराण में इस बात का भी उल्लेख है कि किस प्रकार के काम करने वालों को नर्क भोगना पड़ता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, दूसरों के पैसे लूटने वालों को यमदूत रस्सी से बांधकर इतना मारते हैं कि वे पिटते-पिटते बेहोश हो जाते हैं.
जो लोग बड़े-बुजुर्गों या अपने माता-पिता का अपमान करते हैं ऐसे पापियों को नर्क की आग में डुबाया जाता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, निर्दोष जीव-जंतुओं की हत्या करने वालों को नर्क में कठोर दंड दिया जाता है.
ऐसे लोग जो महिलाओं का आदर नहीं करते और उन्हें परेशान करने के साथ-साथ उनसे पाप कर्म करते हैं, उन्हें गरुड़ पुराण के अनुसार नर्क जाना पड़ता है.
साथ ही ऐसा पाप कर्म करने वालों को नर्क में जानवर की तरह माना जाता है.