हरियाली अमावस्या पर करें ये शुभ काम, पितर होंगे प्रसन्न; होगी खूब तरक्की
हिंदू पंचांग के अनुसार, 4 अगस्त को सावन की अमावस्या है. सावन मास की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहते हैं.
हरियाली अमावस्या पितरों को समर्पित माना गया है. ऐसे में इस दिन कुछ शुभ कार्य करने से पितृ देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
हरियाली अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना गया है. नदी में स्नान करने के बाद पतरों का तर्पण करें, उन्हें जल अर्पित करें.
हरियाली अमावस्या पर पितरों के निमित्त जल और अन्नदान करने से पितृ देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
हरियाली अमावस्या के दिन जरुरतमंदों के बीच भोजन, वस्त्र, जूते-चप्पल, छाता अन्न, धन का दान करना चाहिए.
हरियाली अमावस्या पर शिवजी का रुद्राभिषेक करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
हरियाली अमावस्या के दिन हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का कम से कम एक बार पाठ करें.
हरियाली अमावस्या पर मां लक्ष्मी का और भगवान विष्णु का अभिषेक करें.
दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिला हुआ दूध भरकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का अभिषेक करें.