मां लक्ष्मी धन-दौलत से भर देंगी घर, हरियाली अमावस्या पर तुलसी में चढ़ाएं ये चीजें

सावन मास की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है. इस बार हरियाली अमावस्या का संयोग 4 अगस्त को बन रहा है. 

धन की देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सावन मास की हरियाली अमावस्या बेहद खास मानी गई है. 

सावन मास की अमावस्या को जो कोई विधि-विधान से व्रत रखता है, उसे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

सावन अमावस्या के दिन पितरों की पूजा से जीवन खुशहाल रहता है. 

हरियाली अमावस्या के दिन तुलसी की पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ऐसे में इस दिन तुलसी में कुछ चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए.

हरियाली अमावस्या के दिन तुलसी में श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए. 

अमावस्या के दिन तुलसी माता को श्रृंगार की समाग्रियां अर्पित करने से धन-दौलत में अपार वृद्धि होती है

सावन मास की अमावस्या को तुलसी में पीले धागे (मौली) में 108 गांठ लगाकर तुलसी के गमले में बांध दें.

मान्यता है कि इस दिन तुलसी माता को 108 गांठ वाला पीला धागा अर्पित करने से जीवन में खुशहाली आती है. 

सावन मास की हरियाली अमावस्या के दिन तुलसी में लाल रंग का कलावा बांधने से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं. 

हरियाली अमावस्या के दिन तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं और उसके बाद तुलसी में कच्चा दूध अर्पित करें.