सावन में दिख जाएं ये चीज तो समझिए मिलेगी शिव-कृपा
सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में इस दौरान कुछ चीजों का दिखना बेहद शुभ माना गया है.
सावन के दौरान सपने में काले रंग के शवलिंग का दिखाई देना एक प्रकार का शुभ संकेत माना गया है.
अगर सावन में कोई पुरुष सपने में काला शिवलिंग देखता है तो इसका अर्थ है कि उसे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है.
सावन के दौरान कोई लड़की सपने में काला रंग का शिवलिंग देखती है तो यह इस बात का संकेत है जल्द ही उसकी शादी पक्की होने वाली है.
सावन के दौरान सपने में सफेद शिवलिंग को देखना घर-परिवार में सुख-शांति और खुशहाली का संकेत देता है.
अगर कोई सपने में खुद को शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखता है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि उसकी बुराइयां नष्ट होने वाली हैं.
सपने में भगवान शिव के वाहन नंदी को देखना धन लाभ और सुख-समृद्धि का संकेत देता है.
सावन मास में सपने में रुद्राक्ष को देखने से रोग के मुक्ति मिलती है.
सावन मास में सपने में सांप का दिखना शुभ है. यह इस बात की ओर इशारा करता है कि जीवन में धन और समृद्धि आने वाली है.
सावन मास में सपने में डमरू का दिखाई देना इस बात का संकेत देता है कि जीवन में सकारात्मकता आने वाली है.
सावन के महीने में सपने में त्रिशूल दिखना इस बात की ओर इशारा करता है कि हर प्रकार के विकारों का नाश होने वाला है.