बेहद शुभ है घर में इन 3 जीवों को खिलाना, होगी दिन-रात तरक्की!
हिंदू धर्म में कुछ जीवों को शुभ माना गया है. मान्यता है कि कुछ जीवों को घर में आने से घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है.
कहा जाता है कि अचानक घर आए जीव को कुछ ना कुछ खिलाकर ही भेजना चाहिए. सनातन धर्म के मुताबिक, अगर घर के दरवाजे पर गाय आ जाए तो उसे कुछ ना कुछ जरूर खिलना चाहिए.
हिंदू धर्म शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए गाय की पूजा करने से 33 कोटि देवी-देवताओं की पूजा के बराबर फल मिलता है.
यही वजह है कि हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग घर में खाना बनाते पहली रोटी गाय के लिए निकालकर रख देते हैं. ऐसा करने के बाद ही घर के अन्य सदस्य भोजन करते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार को गाय को रोटी के साथ गुड़ मिलाकर खिलाने से चंद्रमा ग्रह मजबूत होता है. साथ ही कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है.
सनातन धर्म शास्त्रों में बंदर को खाना खिलाना भी बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि बंदर को खाना खिलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
बंदर को मंगलवार के दिन गुड़ और चना खिलाना शुभ माना गया है. माना जाता है कि ऐसा करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है और कोई अप्रिय घटना नहीं घटती.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर घर में चींटियां आती हैं तो उन्हें आटा खिलाना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना गया है. चींटियों को रोजाना आटा खिलाने से आर्थिक परेशानी दूर होती है.