जन्माष्टमी कब है? इस साल बन रहा ये दुर्लभ संयोग

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. 

वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार 26 अगस्त को मनाई जाएगी. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र और सर्वार्थसिद्धि योग का खास संयोग बनने वाला है.

जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से होगी. 

जबकि, इसकी समाप्ति 27 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर होगा.

ज्योतिष शास्त्र के मुकाबिक, इस बार जन्माष्टमी के दिन चंद्रमा, वृषभ राशि में मौजूद रहेगा.

भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी रोहिणी नक्षत्र के वृष राशि के चंद्रमा में हुआ था. 

इस साल जन्माष्टमी की पूजा के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा. 

जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त की देर रात 21 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.