जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लाना चाहते हैं घर, जरूर जान लें ये नियम
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस साल की जन्माष्टमी बेहद खास रहने वाली है. दरअसल इस बार जन्माष्टमी के दिन सर्वार्थसिद्धि योग के साथ-साथ जयंती योग का भी खास संयोग बनेगा.
जन्माष्टमी के दिन सर्वार्थसिद्धि योग दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से 27 अगस्त को सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
श्रीकृष्ण प्रेमियों के लिए जन्माष्टमी का दिन बेहद खास होता है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से श्रीकृष्ण की पूजा करने से विशेष लाभ होता है.
जन्माष्टमी के दिन कई लोग अपने घर लड्डू गोपाल की प्रतिमा लाकर घर में स्थापित करते हैं. ऐसे में लड्डू गोपाल को घर में रखने के लिए किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए, जानिए.
अगर आप जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को घर लाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि उनकी सेवा या देखभाल बच्चों की तरह की जाती है.
लड्डू गोपाल को घर में रखने के लिए सबसे पहला नियम यह है कि उनका भोजन हमेशा सात्विक ही रहना चाहिए. साथ ही घर में बने भोजन का पहला भोग लड्डू गोपाल को लगाना चाहिए.
लड्डू गोपाल को सुबह रोजाना सुबह स्नान कराने के बाद उनका श्रृंगार किया जाता है. इसके बाद उनकी पूजा की जाती है. साथ ही उन्हें माखन-मिश्री, बूंदी के लड्डू या हलवा इत्यादि का भोग लगाया जाता है.
लड्डू गोपाल को रोजाना शयन के दौरान मधुर गीत सुनाना चाहिए. इसके अलावा लड्डू गोपाल को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.