गृह प्रवेश समेत तमाम मांगलिक कार्यों के लिए जुलाई में ये है अबूझ मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुभ नक्षत्र और शुभ योग में मांगलिक कार्य करने से दोगुना फल मिलता है. 

पंचांग के अनुसार, जुलाई में चातुर्मास भी शुरू हो रहा है. इस दौरान चार महीने किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. 

वर्षों बाद आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान रथ यात्रा का खास संयोग बना रहा है. 

इस साल रथ रथ यात्रा के दिन सर्वार्थसिद्धि योग, रवि पुष्य नक्षत्र और अमृत सिद्धि योग का खास संयोग बन रहा है.

ऐसे में अबूझ मुहूर्त होने की वजह से इस दिन गृह प्रवेश, जनेऊ, शादी जैसे मांगलिक कार्य और नए कार्य किए जा सकते हैं. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुभ ग्रह शुक्र और गुरु दोनों का उदय हो चुका है. ऐसे में 7 जुलाई को रथ यात्रा के दिन मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. 

पंचांग के अनुसार, 7 से 16 जुलाई तक मांगलिक कार्य करने के लिए शुभ दिन रहने वाला है. इस दौरान शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. 

जुलाई महीने की 17 तारीख को देवशयनी एकादशी है. इसके बाद पूरे चार महीने तमाम मांगलिक कार्य नहीं होंगे. 

इसके बाद फिर नवंबर में देवउठनी एकादशी के बाद हर प्रकार के मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.