ज्येष्ठ पूर्णिमा पर ये उपाय करने से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व है. इस दिन गंगा नदी में स्नान करने का विधान है. इसके अलावा पूर्णिमा पर दान का विशेष महत्व है. 

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस दिन खास उपाय करने मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 

ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा 21 जून को है. इस दिन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह 6 बजकर 1 मिनट से शुरू हो रही है. जबकि, पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 22 जून को सुबह 5 बजकर 7 मिनट पर होगी. पूर्णिमा का व्रत 21 जून को रखा जाएगा.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. इस दिन किसी भी ब्राह्मण को चंद्रमा से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए. 

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सफेद कपड़े, चीनी, चावल, दही या चांदी का दान करना शुभ माना गया है. ऐसा करने से कुंडली का चंद्र ग्रह मजबूत होता है जिससे जीवन में खुशहाली आती है.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें 11 कौड़ियां अर्पित करें. पूजन के दौरान कौड़ी में तिलक और हल्दी भी लगाना चाहिए. 

इसके बाद उन कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख देना चाहिए. 

पूर्णिमा के दिन इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जिसके घर-परिवार में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.