जानिए इस्कॉन मंदिर का इतिहास, महत्व और खासियतें

ISKCON का पूरा नाम है - International Society for Krishna Consciousness.

इसे 1966 में भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने अमेरिका में शुरू किया था

इस संस्था का उद्देश्य है श्रीकृष्ण की भक्ति को दुनियाभर में फैलाना. यहां भजन, कीर्तन, गीता पाठ और सत्संग होते हैं.

दुनिया के कई देशों से लोग यहाँ आते हैं और ISKCON ने विश्वभर में भक्ति आंदोलन को जीवंत बनाया है.

भारत में कई प्रसिद्ध ISKCON मंदिर हैं:

वृंदावन

मथुरा

दिल्ली

बैंगलोर  

मयापुर (मुख्यालय)

अगर आप शांति, भक्ति और आत्मिक ऊर्जा की तलाश में हैं, तो ISKCON मंदिर ज़रूर जाएं.

"हरे कृष्णा हरे राम!"