ऐसे घरों में कभी नहीं होता है मां लक्ष्मी का वास, जहां रहती हैं ये कमियां

धन की देवी लक्ष्मी हमेशा साफ-सुथरे सुव्यवस्थित घरों या स्थानों पर रहना पसंद करती हैं. मां लक्ष्मी का प्रवेश ऐसा घरों में नहीं होता है जहां गंदगी फैली होती है. 

जिस घर में लोग देर तक सोए रहते हैं, वहां मां लक्ष्मी का वास एक पल भी नहीं होता है. देर तक सोना आलस्यता की निशानी है, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं. 

हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग धर्म का अचरण नहीं करते और जो हमेशा झूठ-फरेब में लगे रहते हैं, ऐसे लोगों के घर मां लक्ष्मी क्षण मात्र के लिए भी नहीं रुकतीं.

शास्त्रों में मां लक्ष्मी को सत्य और धन की देवी के अलावा सत्य और न्याय की देवी भी कहा गया है. इसलिए झूठ बोलने वालों को मां लक्ष्मी कभी पसंद नहीं करतीं. ऐसे लोग हमेशा दुख झेलते हैं. 

जिन घरों में शाम के वक्त दीपक नहीं जलाया जाता है, वहां मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं. ऐसे में उस घर में रहने वाले लोग निर्धन होकर जीवन-यापन करते हैं.

ऐसे लोग जो महिला समेत निर्धन या असहाय व्यक्ति का अपमान करते हैं, उन्हें मां लक्ष्मी के क्रोध का शिकार होना पड़ता है. 

धन की देवी लक्ष्मी ऐसे घरों में कभी प्रवेश करती हैं जहां रात के समय किचन में जूठे बर्तन पड़े रहते हैं. ऐसा करने वालों पर मां लक्ष्मी कभी अपनी कृपा दृष्टि नहीं रखती हैं.

मां लक्ष्मी को भूलकर भी मोगरा, चंपा, रातरानी जैसे सपेद फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसे फूल चढ़ाने से मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं. 

मां लक्ष्मी को अहंकारी लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. ऐसे लोगों के मां लक्ष्मी कोसों दूर रहती हैं. जो लोग अहंकार को त्यागकर सात्विक जीवन जीता है, उन्हें मां लक्ष्मी पसंद करती हैं.

सनातन धर्म में पितृ तर्पण को खास महत्व दिया गया है. मान्यता है कि जो लोग अपने पूर्वजों का तर्पण नहीं करते उन्हें मां लक्ष्मी भी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे लोगों के घर में लक्ष्मी कभी नहीं रुकती हैं.