योगिनी एकादशी पर तुलसी के इस उपाय से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
योगिनी एकादशी साल की सबसे बड़ी एकादशी में से एक है. इस बार योगिनी एकादशी पर खास संयोग बन रहा है.
पंचांग के अनुसार, इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई को रखा जाएगा.
योगिनी एकादशी के दिन खास उपाय करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.
योगिनी एकादशी के दिन तुलसी की पूजा बेहद खास मानी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है.
योगिनी एकादशी के दिन तुलसी की पूजा करते वक्त घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए. इसके अलावा इस दौरान भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
योगिनी एकादशी के दिन विधिपूर्वक श्री हरि यानी भगवान विष्णु की पूजा करें. पूजन के बाद भगवान विष्णु के भोग में तुलसी के पत्ते जरूर डालें.
योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
योगिनी एकादशी के दिन तुलसी माता लाल रंग की चुनरी अर्पित करें.
मान्यता है कि योगिनी एकादशी के दिन ऐसा करने से शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहती है.