मंगलवार को ये काम करने से क्यों नाराज हो जाते हैं हनुमानजी?

मंगलवार, हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन बजरंगबली की उपासना से कई लाभ मिलते हैं.

इस दिन व्रत रखने से कुंडली का मंगल मजबूत होता है. मंगलवार को कुछ कार्यों को करने से परहेज करना चाहिए.

जो लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं उन्हें इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से व्रत का पूरा फल प्राप्त नहीं होता.

मंगलवार को पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करने से परहेज किया जाता है. अगर यात्रा करना बहुत जरूरी हो तो गुड़ खाकर घर से निकरना चाहिए.

मंगलवार को नॉनवेज जैसे- मांस-मछली या अंडा इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन शराब का सेवन करने से भी परहेज करना चाहिए.

मंगलवार के दिन अगर कोई कर्ज के तौर पर रुपये मांगे तो नहीं देना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन ऐसा करने जल्द पैसा वापस नहीं मिलता है. 

मंगलवार को गुस्सा करने से बचना चाहिए. इसके अलावा इस दिन लड़ाई-झगड़े से भी दूर रहना चाहिए.

ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार को लोहा खरीदना अशुभ है. इस दिन स्टील के बर्तन, नुकीली चीजें और धारदार वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए.

मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से तमाम संकट दूर होते हैं. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए.