चैत्र नवररात्रि से पहले इस दिन पड़ रही शिवरात्रि, बस करें ऐसा पूरे होंगे सारे काम
हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है जो कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्दशी तिथि पर मनाई जाती है.
इस तिथि पर विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.
ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर क्या-क्या अर्पित करना चाहिए?
मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से साधक को महादेव की कृपा मिलती है और जातक के मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होती है.
इसी के साथ मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर चंदन अर्पित करना भी काफी शुभ माना गया है.
जीवन के दुख और संकट को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि एक उत्तम दिन है. ऐसे में आप इस दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र चढ़ा सकते हैं.
ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आप मासिक शिवरात्रि के विशेष अवसर पर शिवलिंग पर गन्ने के रस जरूर अर्फित करें.
मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग का शहद से अभिषेक करना काफी लाभकारी माना गया है. ऐसा करने से जातक को कई ग्रहों के अशुभ प्रभाव में मुक्ति मिल जाती है.