मनी प्लांट की पत्तियां देखने में सिक्के के आकार जैसी होती हैं. इसी वजह से इसको मनी प्लांट कहा जाता है.
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं. मनी प्लांट को घर में लगाने से धन की कमी नहीं होती है. इसके अलावा इसे लगाने से घर में सुख और संवृद्धि बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में मनी प्लांट लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसकी पत्तियां कभी पीली ना पड़े. मनी प्लांट से सूखने से धन की हानि हो सकती है.
मनी प्लांट को लगाने के लिए ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व की दिशा में लगाना सबसे उचित है. इसे घर के प्रवेश द्वार के ठीक अंदर लगा सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को रहने वाले कमरे में भी लगाया जा सकता है. लिविंग रूम की दक्षिण-पूर्व दिशा में मनी प्लांट को लगाया जा सकता है.
वास्तु नियम के मुताबिक, अगर घर में किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा है तो इस पौधे को घर के कोने में लगाएं.
मनी प्लांट की पत्तियां सिक्के की तरह होने पर धन की वृद्धि होती है. इसे चमत्कारी पौधा माना गया है, जो धन की कमी नहीं होने देता है.
मनी प्लांट को आमदनी बढ़ाने के लिए अच्छा माना गया है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट को घर में लगाने से समृद्धि आती है.