दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर, जहां विराजते हैं मूंछ वाले हनुमान जी
देश में हनुमान जी के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. लेकिन, एक मंदिर ऐसा है जहां मूंछ वाले हनुमान जी विराजते हैं.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हनुमान जी का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां वे मूंछ वाले रूप में हैं.
अलीगढ़ से महावीर गंज में स्थित हनुमान जी का यह मंदिर तकरीबन 150-200 साल पुराना है.
इस हनुमान मंदिर की मान्यता सिद्ध पीठ के रूप में है. कहा जाता है कि इस मंदिर में हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.
मूंछ वाले हनुमान मंदिर की विशेषता यह है कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.
मनोकामना पूरी होने के बाद भक्त दोबारा आकर आभार व्यक्त करते हैं. यही वजह है कि हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
मूंछ वाले हनुमान मंदिर एक सिद्ध पीठ पर अवस्थित है. जहां हनुमान जी की मूर्ति टीले पर स्थित है.
दर्शन के लिए आने वाले प्रत्येक भक्त को आनंद की अनुभूति होती है. इस मंदिर में भक्तों की लाइन लगी होती है.