नाग पंचमी पर सांप को दूध पिलाना शुभ होगा या चढ़ाना?
नाग पंचमी पर अधिकांश लोग नाग देवता की पूजा करते हैं. मान्यता है कि नाग देवता की पूजा करने से सर्पदंश का भय नहीं रहता.
नाग पंचमी पर सर्पों की पूजा की परंपरा पुरानी है. पुराणों में नाग देवता को दूध अर्पित करने की बात कही गई है.
शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता को दूध चढ़ाना प्रतीकात्मक है.
नाग पंचमी पर्व का उद्देश्य सापों के वास्तविक जरूरतों को समझना और उनका सम्मान करना है.
सावन में जिस प्रकार भगवान शिव का दूध से अभिषेक करते हैं, उसी तरह नाग पंचमी के दिन सांपों के दूध से अभिषेक करना चाहिए.
नाग पंचमी के दिन सांप को दूध चढ़ाने का उद्देश्य उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है.
पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव ने वासुकि नाग को अपने गले में धारण किया था, इसलिए नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा की जाती है.
महाभारत के अनुसार, राजा जन्मेजय ने नाग यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने सांपो को नष्ट करने का संकल्प लिया था.
लेकिन, अस्तिक मनु के प्रयास से नाग यज्ञ को रोका गया और इसके बाद नाग पंचमी की परंपरा शुरू हुई.