अद्भुत! किस्मत खोलने के लिए लोग लगाते हैं इस मंदिर में ताले!

उत्तर प्रदेश का नागेश्वर नाथ मंदिर भक्तों के लिए बेहद खास है. मंदिर परिसर में लोग 3000 से अधिक ताले लगा चुके हैं. 

मान्यता है कि इस शिव मंदिर में ताला लगाकर चले जाने से किस्मत खुल जाती है. 

नागेश्वर नाथ मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि लोग अपनी मुराद पूरी करने के लिए मंदिर की दीवार पर ताला लगाकर चले जाते हैं. 

जिसकी मन्नत पूरी होती है वह अपनी चाबी लेकर ताला खोलने आता है.

कहा जाता है कि इस मंदिर में दैवीय शक्ति है. यही वहज है कि यहां पर तालों की संख्या बढ़ती-घटती रहती है. 

तकरीबन पांच फीट की गहराई में स्थित यूपी के नागेश्वर नाथ मंदिर की चर्चा समूचे देश में  होती है. दरअसल यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां अपनी किस्मत खोलने के लिए लोग ताला लगाते हैं. 

उत्तर प्रदेश के नागेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास तकरीबन 500 साल पुराना बताया जाता है. खास बात यह है कि इस मंदिर की स्थापना मुगल काल में मुगलों के द्वारा की गई थी.

नागेश्वर नाथ मंदिर में नाथ संप्रदाय के द्वारा शिवलिंग स्थापित किया गया है. बता दें कि नाथ संप्रदाय के द्वारा जिन 9 शिवलिंगों की स्थापना की गई थी, उनमें से एक नागेश्वर नाथ शिवलिंग भी है.

कहा जाता है इस मंदिर में जो कोई धूप-अगरबती जलाकर लगातार 15 मिनट शिवजी की ध्यान कर लेता है उसे अद्भुत शक्ति का अनुभव हो जाता है.