निर्जला एकादशी के दिन घर लाएं ये 5 चीजें, होगी दिन-रात बरकत

निर्जला एकादशी का व्रत मंगलवार, 18 जून को रखा जाएगा. मान्यतानुसार, इस दिन व्रत रखने से साल भर की सभी एकादशी का पुण्य मिलता है. 

निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. ऐस में इस दिन श्रीहरि की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. 

एकादशी का व्रत रखने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. साथ ही भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. 

निर्जला एकादशी के दिन कुछ चीजों को घर में लाने से बरकत बनी रहती है. साथ ही भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

निर्जला एकादशी के दिन कामधेनु गाय की मूर्ति खरीदकर लाना बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि इससे घर में खुशहाली बनी रहती है.

निर्जला एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा लाना अत्यंत शुभ है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. 

एकादशी के दिन मोर पंख खरीदकर घर लाना बेहद शुभ है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है

निर्जला एकादशी के दिन घर में शंख लाना अत्यधिक शुभफलदायी है. इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.

निर्जला एकादशी पर पीली कौड़ी खरीदकर घर लाएं और उसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें. इससे बरकत होती है.