निर्जला एकादशी के दिन भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

निर्जला एकादशी को साल की सबसे बड़ी एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस साल निर्जला एकादशी व्रत मंगलवार,18 जून को रखा जाएगा. 

मान्यता है कि सिर्फ निर्जला एकादशी का व्रत रखने से साल से सभी एकादशी व्रत का लाभ मिलता है. इसलिए एक एकदाशी को सर्वश्रेष्ठ कहा गया है. 

इस साल निर्जला एकादशी व्रत के दिन खास संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी के दिन किन 5 गलतियों को नहीं करना चाहिए.

निर्जला एकादशी के दिन तुलसी में जल चढ़ाने से बचना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन विष्णु प्रिया मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

जिन प्रकार अन्य एकादशी के दिन चावल खाना निषेध माना गया है. ठीक उसी तरह निर्जला एकादशी के दिन चावल खाने से परहेज करना चाहिए. 

निर्जला एकादशी के दिन तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए. इस दिन लहसुन, प्याज, नॉनवेज और शराब इत्यादि मादक पदार्थों का सेवन ना करें.

निर्जला एकादशी के दिन मसूर की दाल, बैंगन, मूली या जड़ वाली सब्जियों के सेवन से बिल्कुल दूर रहना चाहिए. 

निर्जला एकादशी के दिन काले रंग के वस्त्रों को धारण नहीं करना चाहिए. एकादशी व्रत के दौरान काले रंग का कपड़ा पहनना अशुभ माना गया है.

निर्जला एकादशी के दिन बाल, नाखून कटवाना अथवा दाढ़ी बनवाना अशुभ माना गया है.