ईशान कोण का ये वास्तु दोष कराता है सास-बहू के बीच कलह
घर का वास्तु दोष कई बार परिवार में कलह का कारण भी बनता है. पूजा-पाठ से जुड़ा वास्तु दोष सास-बहु के बीच कलह का कारण भी बन सकता है.
वास्तु नियम के मुताबिक, पूजा घर दैवीय उर्जा का मुख्य स्रोत है. इसलिए यह घर में एक गजह होना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जगह-जगह पूजा का स्थान नहीं होना चाहिए. बल्कि, किसी एक जगह पूजा का स्थान बनाना ठीक रहता है.
वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर या ऑफिस में उचित दिशा में भगवान की मूर्ति स्थापित करके पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
घर में पूरब और उत्तर दिशा के बीच यानी ईशान कोण में पूजा का स्थान का होना सबसे पवित्र माना गया है.
नारद पुराण के अनुसार, घर में ईशान कोण में मंदिर रखना और देवताओं का मुख पश्चिम दिशा में होना शुभ और मंगलकारी है.
घर में पूजन के दौरान जब व्यक्ति का मुंह पूरब या उत्तर दिशा में होता है तो पूजा से शीघ्र शुभ फल की प्राप्ति होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ईशान कोण में शौचालय के होने से सास-बहू के बीच कलह होता है.
दूषित ईशान कोण की वजह से संतान, धन और अन्य सुखों का नाश होता है. इसलिए ईशान कोण का विशेष ख्याल रखना चाहिए.