पूजा घर में जरूर रखें ये 4 चीजें, आर्थिक संकट होगा दूर 

वास्तु नियम के मुताबिक, पूजा घर में कुछ चीजों को रखने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इन चीजों को पूजाघर में होने से कई प्रकार की समस्याएं अपने आप दूर हो जाती हैं.

आइए, वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि घर के पूजा-मंदिर या पूजा घर में किन चार चीजों को रखना शुभ होगा.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पूजाघर में मंगल कलश स्थापित करने से हर प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं. साथ ही, घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

पूजा घर में स्थापित मंगल कलश धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा दिलाने में भी सहायक माना गया है.

हिंदू धर्म में गंगाजल का विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में गंगाजल जरूर रखना चाहिए. 

पूजा घर में गंगाजल रखने से घर-परिवार के सदस्यों को देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती रहती है. पूजा के दौरान शुद्धता के लिए गंगाजल का प्रयोग अनिवार्य माना गया है. 

पूजाघर या मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख का होना बेहद जरूरी माना गया है. पूजाघर में शंख रखने से शुभ फल प्राप्त होता है. चूंकि, शंख का संबंध मां लक्ष्मी से भी है इसलिए उनकी कृपा भी प्राप्त होती है.

पूजा घर में तुलसी का पत्ता रखना अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना गया है. भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाने में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. 

पूजाघर में तुलसी का पत्ता रखने से पवित्रता बनी रहती है. क्योंकि, तुलसी को पूजनीय माना गया है.