राखी बांधते वक्त किस दिशा में होना चाहिए बहन-भाई का मुंह?
हिंदू धर्म में होली और दिवाली की तरह रक्षा बंधन त्योहार का भी खास महत्व है. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है.
रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधते वक्त भगवान से उनके दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं. यह त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है.
इस साल रक्षा बंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि राखी बांधते वक्त भाई-बहन का मुंह किस दिशा में होना चाहिए.
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के मुताबिक रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते या बंधवाते वक्त दिशा का खास ख्याल बेहद जरूरी है.
सही दिशा की ओर मुंह करके राखी बांधने या बंधवाने से भाई-बहन दोनों को शुभ फल की प्राप्ति होती है.
रक्षा बंधन के दिन राखी बंधवाते वक्त भाई को अपना मुंह पूरब दिशा की ओर रखना चाहिए. जबकि, बहन का मुंह पश्चिम दिशा की ओर होना शुभ माना गया है.
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, ये दोनों ही दिशा बहन और भाई के लिए उत्तम मानी गई हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बहन को हमेशा अपने भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधनी चाहिए. दाएं हाथ को कर्मों से जोड़कर देखा गया है. इसलिए इस हाथ में राखी बांधना शुभ माना जाता है.
रक्षा बंधन के दिन टीका लगाते वक्त भाई को अपना मुंह उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. इसके अलावा राखी बांधते वक्त 'येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:, तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:' इस मंत्र को बोलना चाहिए.