राखी बांधने से पहले बहनें करें ये काम, धनवान बनेंगे भाई
रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार सावन मास की पूर्णिमा सोमवार, 19 अगस्त को है.
रक्षा बंधन के दिन बहनें अगर कुछ उपाय कर लें तो उनके भाई के सुख और समृद्धि में वृद्धि होने के साथ-साथ लंबी उम्र का भी वरदान प्राप्त हो सकता है.
रक्षा बंधन के दिन किया गया खास उपाय रिश्तों में मिठास लाने में मददगार साबित हो सकता है.
इस साल रक्षा बंधन के दिन सुबह-सुबह भद्रा और राहु काल का साया रहने वाला है. ऐसे में राहुकाल और भद्रा काल की समाप्ति के बाद ही राखी बांधना शुभ रहेगा.
बहनें, रक्षा बंधन के दिन भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले भगवान गणेश के सामने राखी की थाली को रखकर उनके चरणों में राखी रखें.
ऐसा करने के बाद ही उस राखी को भाई की कलाई पर बांधें. रक्षा बंधन के दिन किया गया यह उपाय भाई को धनवान बनाने में मददगार साबित हो सकता है.
चूंकि, भगवान गणेश प्रथम पूज्य माने गए हैं और इस विधि से वे प्रसन्न होते हैं. इसलिए रक्षा बंधन के दिन यह उपाय शुभ साबित हो सकता है.
रक्षा बंधन के दिन बहनें, एक लाल रंग की पोटली में रोली, अक्षत और एक सिक्का बांधकर अपने भाई को आशीर्वाद के तौर पर दें.
भाई, बहन के द्वारा दिए गए उस पोटली को तिजोरी में रखें. मान्याता है कि रक्षा बंधन के दिन इस उपाय को करने से भाई को आर्थिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है.
पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 7 मिनट से रात 8 बजकर 20 तक है.