Raksha Bandhan 2024: क्या आप जानते हैं राखी में क्यों लगाई जाती है 3 गांठ
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षा बंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन सावन मास की पूर्णिमा है.
इस बार रक्षा बंधन के दिन सावन सोमवार का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. इसके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रवण नक्षत्र का भी खास संयोग बनेगा.
रक्षा बंधन के दिन सुबह में भद्रा काल की वजह से राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.
इस शुभ मुहूर्त में बहनें अपनी सुविधा के अनुसार अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं.
रक्षा बंधन की थाली में राखी, रोली, हल्दी, अक्षत, नारियल, दीपक और मिठाई का होना बेहद जरूरी है.
मान्यता है कि इन चीजों के बिना पूजा अधूरी रह जाती है. पूजा की थाली में इन चीजों को होना बहुत आवश्यक है.
शास्त्रों के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते वक्त उसमें 3 गांठ लगाना बेहद शुभ होता है.
मान्यता है कि इन तीन गाठों का संबंध त्रिदेव-ब्रह्म, विष्णु और महेश से है.
राखी में लगाई गई पहली गांठ भाई के उम्र के लिए होती है. जबकि दूसरी गांठ खुद की उम्र के लिए और तीसरी गांठ रिश्ते में प्यार और मिठास के लिए होती है.