रक्षा बंधन के दिन घर ले आएं ये 1 चीज, नहीं होगी धन की कमी
रक्षा बंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त (सोमवार) को मनाया जाएगा. वैदिक पंचां के अनुसार, सावन मास की पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है.
धार्मिक परंपरा के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहन को हर संभव रक्षा का वचन देता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार का रक्षा बंधन बेहद खास है क्योंकि इस दिन 90 साल बाद सावन सोमवार समेत सर्वार्थसिद्धि योग, रवि योग, सिद्धि योग और शोभन योग का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है.
रक्षा बंधन का दिन बहुत महत्वपूर्ण और शुभ होता है. ऐसे में इस दिन घर में कुछ चीजों को खरीदकर लाना शुभ फलदायी होता है, जिनमें से एक शंख भी है.
धार्मिक मान्याताओं के अनुसार, शंख का संबंध मां लक्ष्मी से है. ऐसे में रक्षा बंधन के दिन घर में शंख लाना शुभ रहेगा.
रक्षा बंधन के दिन शंख खरीदकर लाएं और उसे अपने घर के पूजा स्थल पर रखें. साथ ही साथ रोजाना उस शंख को बजाएं.
कहा जाता है कि श्रावण पूर्णिमा यानी रक्षा बंधन के दिन शंख लाकर अपने घर में रखने से धन और संपत्ति का अभाव नहीं रहता है.
रक्षा बंधन के दिन घर में शंख लाने से धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही साथ आर्थिक संकट दूर होते हैं.