पैसों की तंगी दूर करता है ये लाल रंग का फूल, जानें कैसे

वास्तु शास्त्र में पौधों के साथ-साथ फूल का भी खास महत्व है. प्रकृति के संरक्षण में कई ऐसे फूल उगते हैं जो कि सुंदर होने के साथ-साथ लाभकारी भी होते हैं. 

वास्तु शास्त्र में कई फूलों का जिक्र किया गया है जो कि सोई हुई किस्मत संवारने में मददगार साबित हो सकते हैं.

वास्तु शास्त्र में ऐसे ही एक फूल का जिक्र है जो कि दिखने में लाल होता है. यह फूल आर्थिक तंगी को दूर करने में सहायक माना गया है.

वास्तु शास्त्र की मानें तो गुड़हल का फूल पैसों की तंगी को दूर करने के साथ-साथ कर्ज से भी छुटकारा दिला सकता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गुड़हल का पौधा घर में लगाने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है. 

घर में सकारात्क ऊर्जा का संचार होता रहे इसके लिए गुड़हल के पौधे को पूरब या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. 

मान्यता है कि गुड़हल का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. ऐसे में अगर इस फूल के पौधे को घर में लगाया जाए तो धन की देवी की कृपा प्राप्त होती है. 

कर्ज की समस्या को दूर करने के लिए भी गुड़हल का फूल उपयोगी माना गया है. कर्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल अर्पित करें. 

मां लक्ष्मी को अर्पित गुड़हल के फूल को तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्रप्त होती है. 

गुड़हल के फूल को तिजोरी में रखने से पहले भगवान गणेश और मां दुर्गा का ध्यान अवश्य करें.

पैसों की तंगी को दूर करने के लिए तांबे के कलश में जलभर उसमें गुड़हल का फूल रखें और फिर सूर्य देव को अर्पित कर दें.