सावन में कब-कब कर सकते हैं रुद्राभिषेक, जानें शुभ तिथियां
रुद्राभिषेक, भगवान शिव की कृपा पाने में बेहद सहायक माना गया है. सावन में रुद्राभिषेक का खास धार्मिक महत्व है.
मान्यता है कि सावन मास में किए गए रुद्राभिषेक का चार गुना अधिक शुभ फल प्राप्त होता है.
सावन में शिवजी का रुद्राभिषेक करने से सभी ग्रह-बाधाओं और समस्याओं का नाश होता है.
सावन के महीने में अधिकांश शिवभक्त सोमवार को व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा करते हैं.
सावन मास के सोमवार को शिवजी की रुद्राभिषेक करना शुभ और लाभदायक हो सकता है.
सावन सोमवार को भोलेनाथ का रुद्रभिषेक करने से भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं.
सावन मास के सोमवार की तरह नाग पंचमी का भी खास महत्व है. इस दिन रुद्राभिषेक करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
सावन मास की शिवरात्रि के दिन भी भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ फलदायी माना गया है.
इस साल सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को है. ऐसे में आप चाहें तो इस दिन भी रुद्राभिषेक कर सकते हैं.
सावन का तीसरा और चौथा और पांचवां सोमवार क्रमशः 5, 12 और 19 अगस्त को है.
इसके अलावा 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि और 9 अगस्त को नाग पंचमी है. ये दो तिथियां भी रुद्राभिषेक के लिए शुभ मानी गई हैं.