सावन में शिवलिंग पर भूल से भी ना चढ़ाएं ये चीजें, शुरू हो जाएगा बुरा समय

इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है जो कि 19 अगस्त को समाप्त होगा.

सावन में इस बार 5 सोमवार का खास संयोग बन रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दौरान शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए.

सावन के दौरान किसी भी दिन शिवलिंग पर कुमकुम या सिंदूर ना चढ़ाएं. शिव महापुराण के अनुसार, कुमकुम या सिंदूर से शिवजी की पूजा नहीं की जाती. 

वैसे तो हिंदू धर्म में तुलसी के पत्ते को पवित्र माना गया है. लेकिन इसको शिवजी की पूजा में निषेध माना गया है. 

पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव ने तुलसी के पति असुर जालंधर का वध किया था. जिसकी वजह से तुलसी को शिवजी की पूजा में निषेध किया गया है.

सावन के दौरान शिवलिंग पर केतकी के फूल नहीं चढ़ाए जाते हैं. इस संबंध में मान्यता है कि झूठ बोलने के के कारण माता सीता ने केतकी के फूल को श्राप दिया था.

सावन के दौरान भूलकर भी शिवलिंग पर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए. साथ ही नारियल पानी से शिवजी का अभिषेक भी नहीं करना चाहिए.

सावन के दौरान शिवलिंग पर शंख से जल अर्पित नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि शिवजी के शंखचूड़ नामक असुर का वध किया था.