सावन में शिवलिंग पर कैसे चढ़ाएं बेलपत्र, ताकि मिले पूजा का संपूर्ण फल 

सावन में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त उन्हें बेलपत्र अर्पित करते हैं. 

बेलपत्र की तीन पत्तियां तीन जन्म के पापों को नष्ट करने वाला माना गया है.

सावन में शिवलिंग पर श्रद्धापू्र्वक सिर्फ एक बेलपत्र और एक लोटा जल अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

सावन मास में रोजाना की पूजा में शिवजी को बेलपत्र जरूर अर्पित करना चाहिए, ऐसा शास्त्रों में वर्णित है.

सावन में नियमित पूजा के दौरान 5, 11 या 21 बेलपत्र शिवलिंग पर जरूर अर्पित करना चाहिए. 

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते वक्त 'ओम् नमः शिवाय' मंत्र का भी उच्चारण करना चाहिए.

सावन मास में रोजाना 18 बेलपत्रों पर लाल चंदन से 'राम' लिखकर शिवलिंग पर एक-एक करके चढ़ाने से हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है.

सावन मास में शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह सीधा ना हो. 

एकमात्र बेलपत्र ही ऐसा है जो शिवलिंग पर उल्टा चढ़ाया जाता है.