मां लक्ष्मी बना देंगी धनवान अगर सावन की पहली एकादशी पर कर लें ये उपाय
सावन का महीनी चल रही है. इस बार सावन की पहली एकादशी 31 जुलाई को है.
सावन मास की पहली एकादशी को कामिका एकदशी कहा जाता है. इस एकादशी के व्रत के हर प्रकार की कामना पूरी होती है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, कामिका एकादशी का व्रत सावन मास के शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को रखा जाता है.
कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना का विधान है.
चूंकि, कामिका एकादशी सावन में पड़ती है इसलिए इसकी महिमा और भी बढ़ जाती है.
कामिका एकादशी के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खास उपाय कर सकते हैं.
सावन की पहली एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. और मां लक्ष्मी को पीले रंग की वस्तुएं- फूल, माला, वस्त्र, भोग इत्यादि अर्पित करें.
कामिका एकादशी के दिन इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.
कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केसर का तिलक लगाएं. साथ ही 21 बाद 'ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें.
सावन मास की कामिका एकादशी के दिन इस उपाय को करने से हर प्रकार के कार्यों में सफलता मिलेगी.
कामिका एकादशी के दिन तुलसी का पौधा खरीदकर घर लाएं और उसे घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व का कोना) में रखें.
कामिका एकादशी पर तुलसी से जुड़ा यह उपाय करने से मां लक्ष्मी हर प्रकार की आर्थिक परेशानियां दूर कर देंगी.
व्यापार में अर्थिक तरक्की के लिए कामिका एकादशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं.