सावन में कब से शुरू होगी कांवड़ यात्रा? जानें जल डेट
सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक है. इस दौरान सावन शिवरात्रि के दिन कांवड़ यात्री शिवजी का जलाभिषेक करेंगे.
पंचांग के अनुसार, इस साल सावन में 5 सोमवार पड़ेंगे. इस दौरान कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को कांवड़ यात्रा का जल चढ़ाया जाएगा.
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी.
सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की समाप्ति 3 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर होगी.
इस साल सावन शिवरात्रि का व्रत शुक्रवार, 2 अगस्त को रखा जाएगा और इसी दिन कांवड़ यात्रा का जलाभिषेक होगा.
सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को और आखिरी सोमवार 19 अगस्त को है.
सावन का प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए सोमवार के दिन पूजा का विशेष महत्व है.
धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने और पूजन करने से भक्तों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
विषपान के बाद शिवजी के गले के जलन को शांत करने के लिए सावन में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है.