सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये पत्ते, गरीबी भाग जाएगी कोसों दूर
सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है.
सावन मास में शिवलिंग पर शिवजी को प्रिय कुछ पत्तों को चढ़ाना शुभ माना गया है.
शमी
भगवान शिव को शमी के पत्ते बेहद प्रिय हैं, ऐसा शिवपुराण में उल्लेख किया गया है. शमी के पत्ते शिवलिंग के साथ-साथ गणेश जी को भी चढ़ाए जाते हैं.
धतूरा
भगवान शिव को धतूरा के फल और पत्ता दोनों ही प्रिय हैं. अगर धतूरा उपलब्ध ना हो तो इसके पत्ते भी शिवजी को चढ़ाए जा सकते हैं.
भांग
रुद्राभिषेक में भगवान शिव को भांग अर्पित किया जाता है. सावन में शिवलिंग पर भांग के पत्ते भी चढ़ाए जा सकते हैं.
दूर्वा
भगवान गणेश के साथ-साथ शिवजी को भी दूर्वा अति प्रिय है. शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करने से लंबी उम्र का वरदान प्राप्त होता है.
बांस के पत्ते
सावन में भगवान शिव को बांस के पत्ते भी अर्पित किए जा सकते हैं. संतान सुख के लिए शिवलिंग पर बांस के पत्ते चढ़ाए जाते हैं.
आंकड़े पत्ते
सावन में शिवलिंग पर आंकड़े के फूल के अलावा उसके पत्ते भी चढ़ाए जा सकते हैं. मान्यतानुसार, शिवलिंग पर आंकड़े के पत्ते अर्पित करने से गरीबी दूर होती है.
बेलपत्र
भगवान शिव को बेलपत्र अत्यधिक प्रिय है. मान्यता है कि जो भक्त सावन में शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करता है, उसका जीवन हमेशा खुशहाल रहता है.