सावन का पहला प्रदोष व्रत आज, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
सावन मास का पहला प्रदोष व्रत आज यानी 1 अगस्त को रखा जा रहा है.
सावन मास के प्रदो व्रत की महिमा बेहद खास है. इस दिन शिवजी की पूजा शुभ फलदायी होती है.
सावन मास के पहले प्रदोष व्रत पर आज कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए.
सावन के पहले प्रदोष व्रत पर आज महिलाओं को शिवलिंग को स्पर्श करने से बचना चाहिए.
महिलाओं को शिवलिंग स्पर्श किए बिना शिवजी की पूजा करनी चाहिए.
सावन के पहले प्रदोष व्रत पर आज काले रंग के कपड़े पहनकर शिवजी की पूजा ना करें.
हिंदू धर्म में काला कपड़ा नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. ऐसे में पूजा के दौरान इस रंग के कपड़े पहनने से बचें.
शिवलिंग को पुरुष तत्व का प्रतीक माना गया है. ऐसे में सावन के पहले प्रदोष व्रत पर शिवलिंग पर हल्दी या कुमकुम न चढ़ाएं.
शिवजी की पूजा में तुलसी और केतकी के फूल को निषेध माना गया है. इसलिए इन्हें शिवलिंग पर भूल से भी अर्पित ना करें.
सावन के पहले प्रदोष व्रत पर आज शिवलिंग पर शंख की मदद से जल अर्पित ना करें. ऐसा करने से दोष लगता है.
प्रदोष व्रत के दिन मांस, मछली, लहसुन, प्याज और बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन शराब पीने से बचें.
सावन के पहले प्रदोष व्रत पर आज क्रोध ना करें, किसी महिला या बुजुर्ग का अपमान ना करें और ना ही घर आए लोगों को खाली हाथ ना लौटाएं.