सावन में घर में शिवलिंग स्थापित करें या नहीं, जानें खास नियम

शास्त्रों के अनुसार, सावन के दौरान कभी भी अकेले शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए. 

शिवलिंग के पास माता पार्वती और गणेश की मूर्ति को रखना भी अनिवार्य माना गया है.

सावन में घर में शिवलिंग की स्थापना करते वक्त दिशा का खास ख्याल रखा जाता है.

शिवलिंग की स्थापना करने के लिए पूरब और उत्तर की दिशा सबसे शुभ मानी गई है. 

घर में शिवलिंग की स्थापना करने के बाद रोजना सुबह और शाम के समय उसकी पूजा करें.

शास्त्रों के मुताबिक, सावन के दौरान घर में उसी शिवलिंग को स्थापित करना चाहिए जो नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना हो.

नर्मदेश्वर शिवलिंग को घर में रखना शुभ माना गया है. इसकी पूजा से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है. 

घर में स्थापित शिवलिंग पर भूलकर भी हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए. 

घर में शिवलिंग स्थापित करते वक्त उसकी दिशा का भी खास ख्याल रखना होता है. भूलकर भी शिवलिंग कोने में ना रखें.

घर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए. उसके घर में वैसे ही रखकर पूजा करनी चाहिए.