सावन में महिलाएं क्यों पहनती हैं हरे रंग की चूड़ियां
सावन का महीना शिवजी के भक्तों के लिए अत्यंत खास होता है.
सावन में महिलाएं अपने पति के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं.
सावन में महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं सावन में हरे रंग की चूड़ियां पहनने का क्या महत्व है.
इस वेबस्टोरी में हम आपको बताएंगे कि आखिर सावन में सुहागिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां क्यों पहनती हैं.
सावन मास में सुहागिन महिलाओं के लिए कई प्रमुख व्रत-त्योहार आते हैं.
सावन में पड़ने वाला हरियाली तीज, कजरी तीज, और सावन सोमवार व्रत महिलाओं के लिए अत्यंत खास माना गया है.
धार्मिक परंपरा के अनुसार, इन व्रत-त्योहारों में महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां और कपड़े पहनती हैं.
सावन का महीना प्राकृतिक सौंदर्य का माना गया है. हरा रंग प्रकृति को दर्शाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हरे रंग के इस्तेमाल से बुध ग्रह अनुकूल रहता है, जिससे जीवन में खुशहाली रहती है.
मान्यतानुसार, सावन मास में महिलाएं अगर हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं तो उन्हें भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.