रक्षा बंधन के दिन सोमवार का व्रत रखना जरूरी होगा या नहीं, जानिए

इस साल रक्षा बंधन के दिन सावन सोमवार का खास संयोग बनने वाला है. मुख्य रूप से अविवाहित कन्याएं और विवाहित महिलाएं सावन सोमवार का व्रत रखती हैं. 

महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के बीच इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि क्या रक्षा बंधन के दिन भी सोमवार का व्रत रखना जरूरी होगा.

इस बार रक्षा बंधन के दिन सावन के पांचवे और आखिरी सोमवार का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है.

इस बार सावन के आखिरी सोमवार का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा. ऐसे में रक्षा बंधन के दिन भी सावन सोमवार का व्रत रखना उचित होगा.

अगर रक्षा बंधन के दिन पड़ने वाले सोमवार का व्रत नहीं रखा जाता है तो सावन सोमवार के व्रत का संकल्प अधूरा रह जाएगा.

सावन का महीना और उसमें पड़ने वाले सोमवार का संबंध भगवान शिव और माता पार्वती से है. 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में ही माता पार्वती ने शिव को प्राप्त करने के लिए कठोर व्रत रखा था. 

मान्यता है कि इसी वजह से सावन का महीना भगवान शिव को विशेष प्रिय है. 

हर साल सावन के महीन में भगवान शिव के भक्त उन्हें जल अर्पित करते हैं. श्रावण मास में शिवजी को जल चढ़ाने से हर प्रकार की इच्छा पूरी होती है.