नवरात्रि में मां दुर्गा को भूल से भी ना चढ़ाएं ऐसे फूल, छा जाएगी कंगाली!
शारदीय नवरात्रि का आरंभ 3 अक्टूबर से हो चुका है. नवरात्रि का समापन 12 अक्टूबर को कलश के विसर्जन के साथ होगा.
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं. इस दौरान भक्त मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.
मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए उनके भक्त तरह-तरह के उपाय करते हैं.
वैसे तो किसी भी पूजा में फूल का विशेष महत्व होता है लेकिन नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को कुछ फूल अर्पित करने से बचना चाहिए.
धर्म-शास्त्र के जानकार बताते हैं कि मां दुर्गा को फूल अर्पित करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है. साथ भी समस्त प्रकार के पापों का नाश होता है.
शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि कुछ फूल ऐसे हैं, जिन्हें अर्पित करने से मां दुर्गा रुष्ट हो सकती हैं.
अगर कोई इन फूलों को मां दुर्गा को अर्पित करता है तो उसके जीवन में नकारात्मकता और तंगहाली आ सकती है.
आइए, आपको उन फूलों के बारे में बताते हैं, जो मां दुर्गा को पसंद नहीं है. नवरात्रि के दौरान ऐसे फूल मां को भूल से भी नहीं चढ़ाने चाहिए.
शास्त्रों के मुताबिक, मां दुर्गा को मदार, आक, कनेर, धतूरा और बेल का फूल अर्पित करना निषेध है.
इसके अलावा जो फूल अपवित्र स्थानों पर उगते हैं, जिन फूलों की पंखुड़ियां बिखरी हुई हों या बहुत तेज गंध वाले फूल भी मां दुर्गा अर्पित नहीं किए जाते हैं.
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को ऐसे भूल भी ना चढ़ाएं जो सूंघे हुए हों या जमीन पर गिरे हुए हों.
शारदीय नवरात्रि में इस बात का भी खास ख्याल रखें कि इस दौरान मां दुर्गा को कमल और चंपा को छोड़कर किसी भी फूल की कली नहीं चढ़ानी चाहिए.