900 साल पुराने इस शिव मंदिर में दिन में 3 बार बदलता है शिवलिंग का रंग

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में शिवजी के कई प्रचीन मंदिर हैं.

आगरा का राजेश्वर महादेव मंदिर 900 साल से भी अधिक पुराना बताया जाता है. 

आगरा के शमसाबाद में स्थित इस शिव मंदिर में चमत्कारी शिवलिंग स्थापित है.

सावन के महीने में इस मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुचते हैं. 

मान्यता है कि इस शिव मंदिर में मौजूद शिवलिंग स्वयं स्थापित है.   

राजेश्वर मंदिर का शिवलिंग इतना चमत्कारी है कि यह दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है. 

राजेश्वर मंदिर में जब सुबह की मंगला आरती होती है तो उस वक्त शिवलिंग का स्वरूप सफेद होता है. 

राजेश्वर मंदिर का शिवलिंग दोपहर में हल्का नीला हो जाता है. 

शाम के समय राजेश्वर शिव मंदिर का शिवलिंग गुलाबी रंग का हो जाता है.

हर साल सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर शिव मंदिर में मेला लगता है. 

मंदिर में स्थापित शवलिंग को अचलेश्वर महादेव भी कहा जाता है.