धन की कमी को जल्द दूर करते हैं शुक्रवार के ये अचूक उपाय

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार का धन की देवी लक्ष्मी से खास संबंध है. इस दिन किए गए खास उपाय उचूक साबित हो सकते हैं. 

शुक्रवार को कमल पर बैठी हुईं मां लक्ष्मी की धूप-दीप इत्यादि से पूजन करें. ऐसा करने से जीवन सुखमय बना रहता है. 

शुक्रवार के दिन एक रुपये का सिक्का लेकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इसके बाद उस सिक्के को अगले दिन उठाकर लाल कपड़े में लपेटकर धन रखने वाले स्थान पर रखें. यह उपाय सौभाग्य में वृद्धि करता है.

शुक्रवार को मां लक्ष्मी को घी और मखाने का भोग लगाएं. पूजन के दौरान मां लक्ष्मी से अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें. 

धन-दौलत में वृद्धि के लिए शुक्रवार को मिट्टी के कलश में चावल (अक्षत) भरकर उस पर एक रुपये का सिक्का और एक हल्दी की गांठ रखें. इसके बाद उसका ढक्कन लगाकर मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए किसी मंदिर के पुजारी दें.

शुक्रवार को मां लक्ष्मी का मंत्र- ओम् श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः इस मंत्र का 11 बार जाप करें. ऐसा करने से बिजनेस में आर्थिक उन्नति होती है.

शुक्रवार को स्नान के बाद एक कटोरी में हल्दी का लेप तैयार करें. इसके बाद हल्दी के घोल से घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. 

मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए शु्क्रवार को चावल का खीर बनाएं. इसके बाद धन की देवी की उस खीर का भोग लगाएं.

शुक्रवार की शाम शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें. इसके साथ ही चीनी का दान करें. अगर संभव हो तो किसी कन्या (2-10 साल के बीच) को सफेद रंग की मिठाई भेंट करें. ऐसा करने से घर में धन की स्थिति अच्छी होती है.