इस दिन लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानें भारत में सूतक               लगेगा या नहीं?

तो आइए जानते है साल 2025 में कुल दो सूर्यग्रहण लगने के संयोग हैं जिनमें से पहला ग्रहण 29 मार्च, 2025 को लग चुका है.

यह एक खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा, जो धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष महत्व रखता है

द्रिक पंचांग के अनुसार यह सूर्यग्रहण 21 सितंबर की रात को शुरू होगा

ग्रहण की शुरुआत रात 11:00 PM बजे होगी और इसका समापन रात 3:23 AM बजे होगा

इस प्रकार ग्रहण की कुल अवधि लगभग 4 घंटे 23 मिनट रहेगी

हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक सूर्यग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं

भारत में यह पूरी तरह अदृश्य रहेगा

सूर्यग्रहण के दौरान ईश्वर का स्मरण करें और ईष्टदेव के मंत्रों का जाप करें

विशेष रूप से महामृत्युंजय मंत्र या गायत्री मंत्र का जाप ग्रहण काल में शुभ माना गया है

विशेष रूप से महामृत्युंजय मंत्र या गायत्री मंत्र का जाप ग्रहण काल में शुभ माना गया है

महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वे इस दौरान भारी काम करने से बचें और आराम करें

स्वयं को नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए मंत्र-जाप करे