इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण जल्द ही लगने जा रहा है. इससे पहले अप्रैल में 8 तारीख को पहला सूर्य ग्रहण लगा था. 

इस साल दूसरा सूर्य ग्रहण अक्टूबर में लगेगा जो कि वलयाकार ग्रहण होगा. साल के दूसरे सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर का नाम दिया गया है.

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण बुधवार, 2 अक्टूबर को लगेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह सू्र्य ग्रहण 9 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा.

इस सूर्य ग्रह की समाप्ति सुबह 3 बजकर 17 मिनट पर होगी. ऐसे में वलयाकार सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 4 मिनट की होगी. 

आश्विन मास की अमावस्या के दिन लगने वाला साल का दूसरा सूर्य ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, अर्जेंटीना, पेरू, चिली, फिजी, मेक्सिको, ब्राजील, न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. 

2 अक्टूबर यानी आश्विन मास की अमावस्या के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. 

पंचांग के अनुसार, 2025 में दो सूर्य ग्रहण लगेंगे. साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण शनिवार, 29 मार्च को लगेगा.

2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण सोमवार, 22 सितंबर को लगेगा.