अच्छा वक्त शुरू होने से पहले मिलते हैं ये बड़े संकेत
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अच्छा वक्त शुरू होने से पहले ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलने लगती है. ब्रह्म मुहूर्त में जगने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं.
धर्म शास्त्रों के मुताबिक, जब जीवन में अच्छा समय शुरू होने वाला होता है तो अच्छे अनुभव मिलने शुरू हो जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जब गाय जैसे पशु या चिड़ियों का चहचहाना सुनाई दे तो समझना चाहिए कि अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.
अच्छे दिन आने से पहले अवचेतन मन के द्वारा सपने में शुभ संकेत मिलने मिलने लगते हैं.
स्वप्न में मंत्रों का सुनाई देना शुभ संकेत माना गया है. ऐसा होना अच्छे दिन की शुरुआत का पूर्व संकेत हो सकता है.
सपने में भगवान या मंदिर का दिखाई देना भी शुभ संकेतक माना गया है.
स्वप्न में मंदिर, भगवान, शंख या घंटी की आवाज सुनाई देना अच्छे दिन की शुरुआत का पूर्व माना गया है.
शास्त्रों के मुताबिक, जीवन में कर्ज मुक्ति का रास्ता दिखाई देना अच्छा संकेत है क्योंकि कर्ज जीवन में एक भार की तरह होता है.
अंगों का फड़कना, किसी के मुंह से अच्छी बात सुनना या पूजा-पाठ की आवाज सुनाई देना भी अच्छे वक्त के संकेत के संकेत हैं.