11 जून को है तीसरा बड़ा मंगल, भूलकर भी ना करें ये काम

ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल 11 जून को पड़ेगा. इस दिन शुक्ल पक्ष में पड़ने वाला यह बड़ा मंगल हनुमाना जी की उपासना के लिए बेहद खास है. 

बड़ा मंगल के हनुमान जी की उपासना के साथ-साथ जहां कुछ कार्यों को करना शुभ है, वहीं इस दिन कुछ गलतियों को करने से परहेज करना चाहिए.

बड़ा मंगल के दिन किसी से भी रुपया-पैसा उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जाता है कि इस दिन दिया गया उधार बड़े मुश्किल से वापस मिल पाता है. 

ज्येष्ठ मास के दूसरा बड़ा मंगल के दिन यानी मंगलवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल होने के कारण इस दिशा में यात्रा करने से परहेज करना चाहिए. 

अगर यात्रा करना बहुत जरूरी हो तो गुड़ खाकर ऐसा करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बड़ा मंगल के दिन काले रंग के वस्त्रों को पहनने से परहेज करना चाहिए. 

इसके अलावा इस दिन शुक्र ग्रह से जुड़े रंगो के कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए. बड़ा मंगल के दिन किसी के ऊपर क्रोध करने से बचना चाहिए. 

यह इसलिए क्योंकि इससे कुंडली का मंगल ग्रह प्रभावित होता है. बड़ा मंगल के दिन नॉनवेज और शराब का सेवन करने से बचना चाहिए. 

मान्यता है कि ऐसा बड़ा मंगल के दिन इन कार्यों को करने से व्रत-पूजन का फल नष्ट हो जाता है.