इस हनुमान मंदिर में 473 सालों से जल रही है अखंड ज्योति
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक मंदिर ऐसा है, जहां कभी गोस्वामी तुलसीदास ने अखंड ज्योति जलाकर तपस्या की थी.
इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां तुलसीदास द्वारा जलाई गई ज्योति आज भी जल रही है.
अखंड ज्योति के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. साथ ही यहां के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं.
धर्म की नगरी चित्रकूट के रामघाट में स्थित तोता मुखी हनुमान मंदिर की अखंड ज्योति 473 वर्षों से जल रही है.
इस अखंड ज्योति को लेकर मान्यता है कि गोस्वामी तुलसीदास इस ज्योति को जलाकर भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए तपस्या करते थे.
एक दिन उस महिला के मन में विचार आया कि इतना सारा भोजन करने के बाद मेरे बेटे के पेट में दर्द हो जाएगा.
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा जलाई गई यह ज्योति आज भी अखंड जल रही है.
कहा जाता है कि चित्रकूट में इस अखंड ज्योति का खास महत्व है.
हर साल दीपावली के दिन यहां लाखों की संख्या में भक्तजन पहुंचते हैं और दीपदान करते हैं.
मान्यता है कि इस अखंड ज्योति के दर्शन से हर प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.