घर में बेलपत्र का पौधा लगाना शुभ है या अशुभ?
भगवान शिव को बेलपत्र अत्यधिक प्रिय है इसलिए कई लोग सावन मास में घर में बेलपत्र का पौधा लगाते हैं.
वास्तु शास्त्र में बेलपत्र के पौधे से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिसका पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बेलपत्र का पौधा होने से चंद्र दोष दूर होता है.
वास्तु नियम के अनुसार, घर के आंगन में बेलपत्र का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर या पश्चिम दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाया जा सकता है.
सावन में बेलपत्र के पौधे की पूजा करने के बाद उसमें लाल रंग का धागा बांधने से राहु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है.
सावन मास में बेलपत्र के पेड़ की जड़ में लाल रंग का कलावा बांधने और उसमें नियमित जल अर्पित करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार चतुर्थी, अष्टमी, चतुर्दशी और अमावस्या तिथि को बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए.
वास्तु नियम के मुताबिक, सोमवार को भी बेलपत्र तोड़ने से बचना चाहिए.
अगर घर के आंगन में बेलपत्र का पौधा लगा हुआ है तो इस बात का ध्यान रखें कि उसके पत्तों में पैर ना लगे.