घर की दक्षिण दिशा में रखें ये तीन चीजें, हमेशा होगी तरक्की

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में कुछ चीजों का रखना बेहद शुभ है. 

वास्तु नियम के मुताबिक अगर इन चीजों को पश्चिम दिशा में रखा जाए तो धन की कमी नहीं होती है. घर के सदस्य खूब तरक्की करते हैं. 

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में मां लक्ष्मी का प्रिय झाड़ू रखने से शुभता का संचार होता है. साथ ही घर में आर्थिक तरक्की में चार चांद लग जाते हैं. 

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर की इस दिशा में झाड़ू रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. साथ ही साथ अपनी कृपा बरसाती हैं. 

कहते हैं कि जिस घर पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है वहां हमेशा खुशहाली बनी रहती है. आर्थिक तंगी कोसों दूर रहती है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में सोना-चांदी या धन भी रखा जा सकता है. 

इस दिशा में जेवर और धन रखना काफी शुभ होता है. ऐसा करने से धन-दौलत में बरकत होती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पलंग का सिरहाना भी दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. वास्तु के जानकार बताते हैं कि ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है. 

इस दिशा में पलंग को रखने से घर में शांति बनी रहती है और जो भी परेशानी चल रही होती है वह धीरे-धीरे दूर होने लगती है.