तिजोरी में भूल से भी ना रखें गिफ्ट में मिली ये चीजें, कर देंगी कंगाल!

कई बार लाख कोशिश करने के बावजूद भी पैसा नहीं टिकता है. वास्तु शास्त्र में आर्थिक संकट को दूर करने के लिए खास टिप्स बताए गए हैं.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में धन के स्थान पर या तिजोरी में गलत चीजों को रखने से कंगाली की स्थिति उत्पन्न होने लगती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी में या धन रखने वाले स्थान पर भूलकर भी कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुफ्त में मिली चीजों को तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर कभी नहीं रखना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की कभी कृपा नहीं होती है. 

वास्तु नियम के मुताबिक, तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर गिफ्ट में मिले कपड़े ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और श्रृंगार की वस्तुओं को कभी नहीं रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, छोटी सी गलती आर्थिक रूप से तबाह कर सकती है. 

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि गलत तरीके से कमाए हुए धन को कभी भी मूल संपत्ति के साथ नहीं रखना चाहिए.

ऐसी गलती घर-परिवार की सुख-समृद्धि और संपन्नता को नष्ट कर देती है. 

गलत ढंग के अर्जित किया हुआ धन कभी स्थिर नहीं रहता है. ऐसा धन ना तो बुरे वक्त में इसान के काम आता है और ना ही टिकता है. 

वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो धन रखने वाली आलमारी में भूलकर भी शीशा नहीं लगवाना चाहिए. 

अगर धन रखने वाली आलमारी में शीशा लगा हुआ है तो वह टूटा या चटका हुआ नहीं होना चाहिए. 

धन की आलमारी में लगा हुआ शीशा तभी शुभ साबित होता है जब तिजोरी को दक्षिण दिशा में रखा जाए.