Vastu Tips: किचन में ना करें ऐसी गलती, घर में कभी नहीं होगा लक्ष्मी का वास

वास्तु शास्त्र में किचन का खास महत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोईघर में की गई गलती गरीबी का कारण बन सकती है. 

वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट बताते हैं कि शुद्धता और स्वच्छता में मां लक्ष्मी का वास होता है. किचन में कभी भी जूठन नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. 

रात भर किचन में जूठे बर्तनों को रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सबसे ज्यादा वास्तु दोष किचन में ही होते हैं क्योंकि यहां अग्नि, जल और वायु तीनों तत्व की मौजूदगी होती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में या इसके आसपास पूजा-मंदिर नहीं रखना चाहिए. यह वास्तु नियम के खिलाफ है.

रसोईघर में कभी भी रात के समय जूठे बर्चन नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे घर में गरीबी आ सकती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किचन में रखे जूठे बर्तन से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. जिसका प्रभाव घर के उन सदस्यों पर भी पड़ता है जो कमाते हैं.

किचन में रखा जूठा चकला, बेलन या अन्य सामान भी वास्तु दोष उत्पन्न करता है. जिससे घर के सदस्यों के बीच मनमुटाव बढ़ता है. मां लक्ष्मी घर छोड़कर चली जाती हैं.

जिस घर में रात के समय ही जूठे बर्तनों को धो लिए जाते हैं वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे घर से सदस्यों का आचरण अच्छा होता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में रोटी बनाने के बाद रोजाना चकला और बेलन धोए जाते हैं वहां वस्तु दोष उत्पन्न नहीं होता है.